विवरण हिन्दी में :
स्मृतियाँ भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र के मेरुदण्ड रही हैं । प्रस्तुत ग्रन्थ में उपलब्ध स्मृतियों का परिचय, स्मृतियों का समय और महत्व, स्मृतियों में राजनीति के विविध तत्त्वों का सूक्ष्मातिसूक्ष्म विवेचन किया गया है। साथ ही अर्थ, विनियोग, श्रम-श्रमिक, व्यापारवाणिज्य, उद्योग-धन्धे, सम्पत्ति के उत्तराधिकार के नियमों पर भी प्रकाश डाला गया है।