Detail in English :
The book contains 100 devotional Sanskrit songs. The language of the songs is simple and chest. The topics dealt with are :-related to the popular maxims of the Veda, Upanishads and Gita etc. The book may be compared with Gita Govinda of Maha Kavi Jaydeva.
विवरण हिन्दी में :
इसमें ईशभक्ति से सम्बद्ध १०० गीत सरल, सुन्दर और ललित पदावली में दिए गए हैं। गौतों की भाषा अत्यन्त मधुर और प्रसादगुणयुक्त है।
यह गीतिकाव्य महाकवि जयदेव के गीत-गोविन्द के तुल्य सुमपुर पदावली में लिखा गया है । इसमें प्राचीन छन्दों के अतिरिक्त कतिपय नवीन छन्द का भी समावेश किया गया है । इसमें कवि की उदात्त भावनाओं और कमनीय कल्पनाओं का सुमधुर समन्वय है ।
इस गीतिकाव्य के विषय वेद, उपनिषद्, गीता आदि सर्वमान्य ग्रन्थों से लिए गए हैं । इसमें भक्ति, स्तुति, प्रार्थना, उपासना और उद्बोधन के अतिरिक्त दार्शनिक चिन्तन को भी यथास्थान समन्वित किया गया है ।