Detail in English :
This is the 8th part of Vedamritam series. It deals with psychology in the Vedas. The function of mind and thought. Here qualities of mind, will-power and determination are fully described. Here 100 Mantras are given from all the four Vedas. Every Mantra contains word meaning, Hindi and English translation, explanation and notes.
विवरण हिन्दी में :
यह वेदामृतम् ग्रन्थमाला का अष्टम पुष्प है। इसमें वैदिक मनोविज्ञान का विस्तृत विवेचन है । इसमें मन के गुण, मन की विशेषताएं, इच्छाशक्ति और संकल्प शक्ति के महत्त्व का विस्तृत विवेचन है । शुभ विचार किस प्रकार मनुष्य को उन्नति के मार्ग पर ले जाते हैं और दुर्विचार अध:पतन को । इसका विस्तृत विवेचन है । इसमें प्रत्येक मंत्र का शब्दार्थ, हिन्दी और अंग्रेजी में अनुवाद तथा विस्तृत टिप्पणी दी गयी है । पुस्तक के अन्त में १०० सुभाषितों का हिन्दी अर्थ सहित संकलन है ।